Reasoning Questions and Answers Online Quiz Test 5 September 12, 2020June 12, 2020 by examsedu.inTest DetailsTest NameReasoningTotal Question25Total Marks25Exam Time20 Minutes Loading...1. यदि दक्षिण-पूर्व उत्तर हो जाए, उत्तर-पूर्व पश्चिम हो जाए और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे तो पश्चिम क्या होगा ? उत्तर-पश्चिमदक्षिण-पश्चिमदक्षिण-पूर्वउत्तर-पूर्व Loading...2. एक व्यक्ति पश्चिम की ओर चला, वह दाएँ मुदा, फिर दाएँ मुड़ा और अंत में बाईं ओर मुड़ा, अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है ? पूर्वदक्षिणउत्तरपश्चिम Loading...3. अपने से आगे बैठी हुई महिला की ओर देखते हुए अमित ने कहा, वह मेरी पत्नी की बहन है, उस महिला का अमित से क्या संबंध है ? भतीजीपुत्रीपत्नीसाली Loading...4. एक व्यक्ति अपने कार्यालय के लिए उत्तर दिशा की ओर चलता है, वह बाईं ओर घुमा और फिर दाईं ओर घुमा ओर फिर दाईं ओर घुमा, वह किस दिशा की ओर मुँह करके चल रहा है ? पश्चिमउत्तरपूर्वदक्षिण Loading...5. गरिमा का परिचय देते हुए राकेश ने कहा कि उसके पिताजी मेरे पिताजी के इकलौते पुत्र है, आप बताइए कि राकेश गरिमा से किस प्रकार संबंधित है ? भाईपितामामाचाचा Loading...6. विजेत 5 किमी दक्षिण की ओर जाता है, फिर दाईं ओर घूमकर 3 किमी चलता है, वह फिर दाईं ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है, वह फिर बाई और मुड़कर 5 किमी जाता है, वह प्रारम्भिक स्थान से अब कितनी दूरी पर है ? 3 किमी5 किमी8 किमी6 किमी Loading...7. फातिमा ने अपने पति से मुस्तफा का परिचय करते हुए कहा कि उसके भाई के पिता मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र हैं, मुस्तफा का फातिमा से क्या संबंध है ? बहनचाचीमाताभतीजी Loading...8. रघु तथा बाबू जुड़वाँ हैं, बाबू की बहन रीमा है, रीमा का पति राजन है, रघु की माँ लक्ष्मी है, लक्ष्मी का पति राजेश है, तदनुसार, राजेश का राजन से क्या रिश्ता है ? दामादचचेरा भाईचाचाससुर Loading...9. एक दिन मैं और आप सुबह के वक्त आपस में एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थे जिससे मेरी छाया आपके दाईं और बन रही थी, आप किस दिशा की ओर देख रहे थे ? पूर्वउत्तरदक्षिणपश्चिम Loading...10. यदि विगत परसों से एक पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन है ? बृहस्पतिवारमंगलवारशुक्रवारबुधवार Loading...11. निखिल अपने भाई रोहन से आयु में 8 वर्ष छोटा है, रोहन की क्या होगी, जब वह निखिल से आयु में दोगुना बड़ा है ? 6 वर्ष4 वर्ष10 वर्ष16 वर्ष Loading...12. पिता की वर्तमान आयु अपने पुत्र की वर्तमान आयु की चार गुनी है, यदि पाँच वर्ष पहले पिता की आयु पुत्र की आयु की सात गुनी थी, तो पिता की वर्तमान आयु क्या है ? 50 वर्ष31 वर्ष40 वर्ष30 वर्ष Loading...13. पिछले वर्ष मेरी आयु पूर्ण वर्ग संख्या में थी, अगले वर्ष यह घन संख्या में होगी, मेरी वर्तमान आयु बताइए ? 26252724 Loading...14. यदि परसों शुक्रवार था, तो आगामी परसों के बाद तीसरा दिन क्या होगा ? शनिवाररविवारबृहस्पतिवारशुक्रवार Loading...15. यदि 15 फरवरी , 2000 को रविवार था, तो 15 जनवरी, 2013 को कौन-सा दिन होगा ? शनिवारशुक्रवारमंगलवारबुधवार Loading...16. मैं एक नदी के किनारे पीठ करके खड़ा हूँ, पानी में स्वतन्त्र रूप से बहती हुई कोई वस्तु मेरी बाईं ओर से दाईं ओर जा रही है, नदी पश्चिम से पूर्व की ओर बह रही है, तो मेरा मुँह किस ओर है ? दक्षिणउत्तरपश्चिमपूर्व Loading...17. रजनीश अपने घर से निकलकर 100 मी पूर्व की ओर चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 35 मी चलने के बाद बाएँ मुड़ जाता है, अब किस दिशा की ओर जा रहा है ? उत्तरपूर्वपश्चिमदक्षिण Loading...18. अतिथियों को आशा का परिचय कराते हुए भास्कर ने कहा, उसके पिता मेरे पिता के इकलौते पुत्र हैं, आशा भास्कर से किस प्रकार संबंधित है ? भतीजीपौत्रीमातापुत्री Loading...19. यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है, तो किसी अधिवर्ष में माह की पहली तारीख को कौन-सा दिन होगा ? इनमें से कोई नहींबुधवारमंगलवारशुक्रवार Loading...20. मोहन 15 किमी उत्तर दिशा में चलता है, फिर वह बाएँ मुड़ जाता है और 10 किमी चलता है, बाद में फिर बाएँ मुड़कर 15 किमी चलता है, तो वह किस दिशा में चल रहा है ? पूर्वउत्तरदक्षिणपश्चिम Loading...21. एक मैदान में कुछ बत्तख और बकरे हैं, कुल मिलाकर 77 सिर और 224 पैर हैं, बत्तखों की संख्या कितनी है ? 45474251 Loading...22. वर्ष 1996 में गणतंत्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था, वर्ष 2000 में स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया ? शुक्रवारबृहस्पतिवारबुधवारमंगलवार Loading...23. राहुल और रोबिन भाई है, प्रमोद, रोबिन के पिता हैं, शीला, प्रमोद की बहन है, प्रेमा प्रमोद की भांजी है, शुभा, शीला की नातिन है, राहुल शुभा के क्या लगते हैं ? भाईममेरा भाईमामाभांजा Loading...24. एक दिन सूर्यास्त के समय A, B आमने-सामने खड़े थे, यदि की B परछाई उसके ठीक बाईं ओर पड़ रही थी, तो A किस ओर मुँह करके खड़ा था ? उत्तरउत्तर -पूर्वदक्षिण-पूर्वपश्चिम Loading...25. एक लड़के की ओर इशारा करते हुए वीना ने कहा, वह मेरे दादाजी एक इकलौते पुत्र का पुत्र है, वह लड़का वीना से किस प्रकार संबंधित है ? भतीजाचचेरा भाईभाईचाचाYour email address: Your name: Loading... Recommended To You Latest Police Jobs 2021 (52,054 Posts) Anganwadi Recruitment 2021 (2038 Posts) High Court Recruitment 2021 (1760 Posts) RHC Class IV Exam Date 2021 Maharashtra Scholarship Result 2021 DSSSB Junior Clerk Exam Date 2021 Share this post on: WhatsApp Facebook Twitter Email SMS